वर्ल्ड कप शुरू होने में एकमात्र दिन रह गया है। उद्घाटन मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार दोपहर 2:00 बजे आमने-सामने होंगी। उससे पहले आज कैप्टन दिवस मनाया जा रहा है। जहां रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाले सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सोशल मीडिया से काफी दूर चल रहे हैं। सोशल मीडिया का प्रयोग करने को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि, उनकी पत्नी रितिका सजदेह उनके लिए प्रमोशन पोस्ट करती हैं।
रोहित शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि,“आप मेरा फोन देख सकते हैं, पिछले 9 महीनों से मेरे फोन में ट्विटर या इंस्टाग्राम नहीं है। अगर मुझे कोई भी कमर्शियल पोस्ट करना होता है, तो मेरी पत्नी उसे संभालती हैं। ये सब ध्यान भटकाने वाली चीजें है। सभी पूरे दिन फोन पर लगे रहते हैं, यहां सब समय और एनर्जी को बर्बाद करते हैं। इसलिए मैंने अपने फोन में इन्हें नहीं रखने का फैसला लिया। क्योंकि, अगर ये इंस्टॉल रहेंगे तो मैं इस्तेमाल करता करूंगा।”
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव न रहने की बात कह रहे हो, परंतु वह किसी न किसी बहाने सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा के भूलने की आदत के बारे में भी खुलासा किया था। विराट ने बताया था कि,भारतीय कप्तान रोहित किस तरीके से अपना आईपैड और पासपोर्ट तक भूल जाते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने खाने-पीने को लेकर भी बातचीत की है।
रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा डिश के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि, उन्हें खाने में दाल चावल सबसे अधिक पसंद है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि, दाल-चावल एक ऐसा डिश है जो वह दुनिया में कहीं भी चले जाते हैं, तो उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसलिए वह एक आम भारतीय इंसान की तरह इसे बड़े चाव से खाते हैं।फिलहाल भारतीय टीम आगामी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। जहां कप्तान रोहित एक बार फिर से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाते हुए 648 रन बनाए थे। इस बार भी फैंस को उनसे कुछ इसी तरीके की उम्मीद है।