HomeIPL2023WTC 2023 के फाइनल में अच्छा करेंगे जयदेव उनादकट, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज...

संबंधित खबरें

WTC 2023 के फाइनल में अच्छा करेंगे जयदेव उनादकट, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जोरों पर है। इस सीजन अभी तक कुल 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही सभी 10 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट की समाप्ति के एक सप्ताह बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय स्कॉवड का ऐलान हो गया है। जिसमें लंबे समय के बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है।

WTC के फाइनल मुकाबले के लिए सभी दिग्गज अपने अपने तरीके से फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करने में लगे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

वसीम अकरम का बयान

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को मिलाकर कुल 5 तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। इसको लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते वसीम अकरम ने कहा कि, जयदेव उनादकट अभी उस स्टेज में है। जहां उसे लगातार क्रिकेट खेलना चाहिए। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसकी टीम ने अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी भी जीती है। जब मैं उससे पहली बार मिला था तो वह 18 साल का था। वह बहुत ही विनम्र लड़का था और बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक था।”

इस दौरान वसीम अकरम ने मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट का जिक्र करते हुए कहा कि,” जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने काम किया था।वह आज अच्छा कर रहे हैं।यहां तक कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैं जयदेव उनादकट को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए देखना चाहता हूं। क्योंकि ओवल में गेंद स्विंग करती है।”

WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय