पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने समय में अपनी लहराती हुए गेंदबाजी से पूरी दुनिया में जलवा बिखेरा था। तब के समय के गेंदबाजों में उनका अलग ही खौफ देखने को मिलता है। उन्हें क्रिकेट से सन्यांस लिए एक अरसा बीत चुका है। परन्तु फिर भी वह क्रिकेट से दूर नही रहते हैं। वसीम अकरम अब कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जो अनुभव किया था। वह उस अनुभव से मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ी और फैंस को निर्देशित करते हुए भी नजर आते हैं। वहीं, अगर किसी खिलाडी के खेलने में कोई कमी पाते हैं, तो वह उस पर भी टिप्पणी करते हैं।
बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाले वसीम अकरम इस बार खुद एक क्रिकेट फैन की घटिया टिप्पड़ी के भुक्तभोगी बने हैं, जिससे उन्हें काफी आघात पहुंचा और उन्होंने अपने इस फैन को आड़े हाथ लेते हुए अपनी सारी भड़ास निकाल दी।
दरअसल पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिना आस्तीन की बनियान में एक फोटो पोस्ट किया था। जिसमें उनके बगल के बाल (आर्मपिट हेयर) भी साफ दिखाई दे रहे हैं, वैसे यह उनके लिए एक सामान्य सी बात है। परन्तु यह फोटो उनके एक पाकिस्तानी दर्शक को रास नहीं आया और उसने कमेंट में लिख दिया कि, ‘बगल के बाल काट ले’ और साथ ही कुछ मजाकिया इमोजी भी लगा दी।
इस पोस्ट को देखकर अकरम काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने चांद और अपनी संस्कृति का हवाला देते हुए इसके जवाब में लिखा कि, ‘दुनिया चांद पर पहुंच गई है, लेकिन मेरे देश के कुछ मूर्ख लोग आर्मपिट हेयर की बात कर रहे हैं। यह चीज हमें दर्शाती है कि हम अब कहां हैं और हमारी संस्कृति कितनी खराब है। सच में अविश्वसनीय।’