भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा अभी हाल ही में संपन्न हुआ है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। जबकि तीसरा मुकाबला ड्रा होने के कारण वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच बराबरी पर समाप्त हुआ है। इस दौरान भारतीय महिला T20 टीम में केरल की गेंदबाज मिन्नु मनी को पदार्पण करने का अवसर मिला था। जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। विदेश में भारत का नाम रोशन करने के कारण मिन्नु मनी को एक बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल गेंदबाज मिन्नु मनी का गृहनगर वायनाड वायनाड है, जो केरल राज्य में पड़ता है। वहां की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वायनाड जंक्शन का नाम अब क्रिकेटर मिन्नु मनी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। जिसका मतलब है कि वायनाड जंक्शन अब मिन्नु मनी जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि,”केरल के वायनाड में यह जंक्शन हमेशा आपके सपनों को पूरा करने के लिए एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करेगा।मिन्नु मनी के गृहनगर ने उनके पहले #TeamIndia कॉल-अप और #BANvIND T20I में असाधारण प्रदर्शन का सम्मान करने के लिए एक विशेष उपहार देकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।”
बताते चलें कि, बांग्लादेश के खिलाफ मिन्नु मनी ने अपने डेब्यू T20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए था। जिसके बाद उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में 4 ओवरों में महज 9 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा तीसरे T20 में भी 2 विकेट अपने नाम किया। मिन्नु मनी ने तीन मुकाबलों में 5 विकेट लेकर अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की है। ऐसे में पहले ही सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के बाद उन्हें इतना बड़ा उपहार मिलना यह दर्शाता है कि उनका क्रिकेट करियर काफी उज्जवल होने वाला है।