राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की गिनती भारत के अत्यंत टैलेंटेड क्रिकेटरों में की जाती है। वह इन दिनों सीमित ओवर प्रारूप में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ा है। हालांकि बाकी के मुकाबलों में वह सस्ते में निपट गए। ऐसे में जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम वक्त बचा है, तो इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या संजू सैमसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन पाएंगे या फिर नहीं? संजू सैमसन का वनडे क्रिकेट में औसत काफी बेहतर है, जिसके चलते कई पूर्व दिग्गज खिलाडी उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाने की वकालत करते रहते हैं।
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को लेकर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते संजू सैमसन के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
आर अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा की, “उन्होंने वेस्टइंडीज की खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार अर्धशतक लगाया था। परंतु उसके बाद पहले टी20 मैच में वह 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद संजू सैमसन दूसरे मुकाबले में भी खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वहां एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज हैं, जब IPL की बात आती है तो वह नंबर 3 या 4 पर खेलते हैं, ध्यान रखिए कि उनका रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है वह अच्छी औसत के साथ खेलते हैं, जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में करके भी दिखाया है। स्पिनर्स के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है।”
उन्होंने आगे कहा कि,जब हम टीम इंडिया की बात करते हैं तो वहां नंबर 3 और नंबर 4 के लिए कभी जगह खुला नहीं रहता हम जानते हैं कि, उनमें टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन टीम इंडिया को संजू से कुछ और उम्मीद लगी रहती है। इस वर्ल्ड कप के 1-2 साल बाद उनके लिए जगह होगी या नहीं इसके लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।
संजू सैमसन बैकअप ऑप्शन
आर अश्विन ने आगे कहा कि, ऐसा इसलिए है क्योंकि विराट का नंबर 3 पर आता है, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के भी फिट होने की पूरी तरीके से उम्मीद है, हमें बैकअप के रूप में नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज की जरूरत है, इसलिए अगर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर में से कोई एक उपलब्ध नहीं है, जिसके बाद उन्हें नंबर चार या पांच पर बैकअप की जरूरत होगी। संजू सैमसन IPL में वह भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं। मुझे लगता है यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। जहां तक की एकदिवसीय वर्ल्ड कप का सवाल है तो संजू सैमसन आगे रहेंगे और तिलक वर्मा लगभग वहीं रहने वाले हैं।