वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में हो रहे इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। जिसके बाद उसकी नजरें नाक आउट में जगह बनाने पर होंगी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे।
वर्ल्ड कप के शेड्यूल के ऐलान के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस चीज का भी ऐलान कर दिया है कि आगामी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी चार टीमें फाइट करती हुई नजर आएंगी?वीरेंद्र सहवाग ने भारत समेत मौजूदा समय में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने की संभावना जताई है।
भारत-पाकिस्तान में दो बार होगी भिड़ंत?
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के साथ एक पैनल में बातचीत के दौरान बताया कि,1992 की वर्ल्ड कप विजेता टीम पाकिस्तान, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और मेजबान भारत के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। यदि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल को लेकर वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई भविष्यवाणी सच साबित हो जाती है, इस बात की संभावनाएं बन जाएंगी कि इस टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत हो सकती है। जो दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए सोने पर सुहागा होने जैसी बात होगी।
दरअसल लीग स्टेज में टूर्नामेंट की शुरुआत के 10 दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में लोगों को एक महा मुकाबला देखने का अवसर तो मिलेगा ही परंतु यदि भारत और पाकिस्तान दोनों नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर जाती है। तो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक बार फिर से कड़ा मुकाबला देखने का सौभाग्य दर्शकों को प्राप्त होगा।