Homeफीचर्डभारत को नहीं सूट करता राउंड रॉबिन फॉर्मेट, क्या एक बार फिर...

संबंधित खबरें

भारत को नहीं सूट करता राउंड रॉबिन फॉर्मेट, क्या एक बार फिर हाथ से निकल जाएगा वर्ल्ड कप?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ हो रहा है। जबकि फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। जिनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसमें सभी टीमें कम से कम 9 मुकाबले खेलेंगी।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2019 और 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान इस फॉर्मेट का प्रयोग किया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों सालों में भारतीय टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन एक बार फिर से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होने के कारण अभी से भारत के हाथ से इस टूर्नामेंट के निकलने का डर सताने लगा है।

क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट?

दरअसल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलती हैं। जिसके बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं। मौजूदा वर्ल्डकप 2023 के लिहाज से देखें तो इसमें कुल 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी। ऐसे में सभी टीमें कुल 9 मैच खेले जाएंगी। जिसके बाद सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें रेटिंग अंक के साथ टॉप-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करेंगी और 4 टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले में नंबर-1 पर रहने वाली टीम नंबर-4 पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। जबकि नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। जबकि सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो साल 1992 में भारतीय टीम टॉप-4 में भी अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई थी। जबकि वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर जरूर तय किया था। परंतु वह न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना कर बाहर हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय