भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर प्रशंसकों का उत्साह जोरों पर है। 5 अक्टूबर को शुरू होने जा रहे इस मेगा इवेंट के टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए संशोधित शेड्यूल के ऐलान के बाद टिकट को लेकर जानकारी शेयर की गई थी। जिसमें बताया गया था कि,आने वाले टूर्नामेंट में किस प्रकार से मैदान पर जाकर मैच देखने वाले दर्शकों को टिकट मुहैया कराया जाएगा। 15 अगस्त यानी स्वतंत्र दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खुद एक ट्वीट कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की। वर्ल्ड कप 2023 में टिकट खरीदने के लिए पहले आपको https://cricketworldcup.com/register रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रशंसकों से उनका नाम, उनके देश का नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ICC की तरफ से फैंस को एक मेल भेजा जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलकर इस सफर की शुरुआत करेंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले के लिए टिकट पांच अलग-अलग फेज में मिलेंगे। जिसे प्रशंसक बुक माई शो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने में सफल होंगे।
इस तारीख से होगी टिकटो की बिक्री
25 अगस्त: गैर-भारत अभ्यास मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच
30 अगस्त: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में
31 अगस्त: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में
1 सितंबर: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
2 सितंबर: बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैच
3 सितंबर: भारत का मैच अहमदाबाद में
15 सितंबर: सेमी फाइनल और फाइनल।