भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने से चूक गए हैं। उन्हें पहले एशिया कप 2023 में नजरअंदाज कर दिया गया उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है। वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन को भारतीय टीम में न शामिल करने पर प्रसंशकों ने नाराजगी जताई है। बार-बार संजू सैमसन को नजरअंदाज करने पर BCCI आलोचनाओं के घेरे में है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संजू सैमसन के न चुने जाने की वजह बताने की कोशिश की है।
संजू सैमसन को लेकर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि,“संजू सैमसन के बाहर होने से काफी बहस छिड़ गई है। यदि वनडे में आपका औसम 55 है, फिर भी आप टीम का हिस्सा नहीं है, तो यह निश्चित रूप से अजीब है। लेकिन मुझे लगता है कि संजू को इसीलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद हैं। दोनों वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।”
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि अगर वह सेलेक्टर होते तो वह वनडे में संजू सैमसन की जगह पर केएल राहुल को ही चुनते। उन्होंने आगे कहा कि, “संजू सैमसन को अपने मौके का इंतजार करना होगा। मुझे पता है कि इसे कई बार स्वीकार करना आसान नहीं होता है। हर किसी को ठेस पहुंचती है, लेकिन उम्र उसके पक्ष में है और मैं उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखते की सलाह देता हूं।”
संजू सैमसन के अलावा युजवेंद्र चहल को भी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से नजरअंदाज कर दिया गया है। उनको लेकर हरभजन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। तब हरभजन सिंह ने कहा था कि, मैं वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल का नाम न देखकर हैरान हूं मुझे नहीं पता कि वह वर्ल्ड कप की टीम में क्यों नहीं है? इस दौरान हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल का कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ अनबन होने की भी आशंका जताई थी।
बताते चलें कि, संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज में जगह न दिए जाने के पीछे का कारण यह प्रतीत हो रहा है कि, संजू सैमसन चीन में होने वाले एशियाई गेम्स का हिस्सा नहीं है। जबकि ऋतुराज गायकवाड को एशियन गेम्स में भारत की अगुवाई करनी है। इसलिए BCCI एशियन गेम्स से पहले उन्हें एक मौका देना चाहती थी।