HomeT20 World CupICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इस खिलाड़ी के चयन की...

संबंधित खबरें

ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इस खिलाड़ी के चयन की संभावना ने सबको किया हैरान, जाने इसको लेकर सुरेश रैना का सटीक अनुमान

बीती 11 जनवरी को टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच के दौरान अफगानिस्तान को 6 विकेट से भारी मात दी। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन में कुछ भारतीय दिग्गजों का ऐसा जोरदार प्रदर्शन रहा जिसने भारतीयों के दिल में जगह बना ली, वहीं कुछ अनुभवी लोग उन दिग्गजों के आगामी भविष्य पर भी चिंतन-मनन करते हुए अनुमान लगाने लग गए। इसी दौरान भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना का भी एक बड़ा अनुमान(कहें तो बयान) निकलकर सामने आ रहा है। जिसने क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार संदेश दिया है।

दरअसल..भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि आगामी T-20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल की जगह भारतीय टीम में पक्की है। बता दें, T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इसी साल 1 जून से हो रही है। इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T-20 सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मैच में अक्षर पटेल ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और रहमानुल्लाह गुरबाज़ व रहमत शाह का विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। सुरेश रैना के मुताबिक अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की। यही नहीं सुरेश रैना ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में अक्षर पटेल का T-20 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा।

वहीं JioCinema पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, “अक्षर पटेल पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने जब बल्लेबाजी की है तब भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रज्ञान ओझा उनकी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा अच्छी तरह से बता सकते हैं क्योंकि वो भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वो अपनी गति में बदलाव करते हैं। मुझे लगता है कि उनका ICC T-20 World Cup का टिकट पक्का है। यह भी देखना पड़ेगा कि मैनेजमेंट जडेजा के बारे में कितना सोच रहा है। जडेजा को अभी आराम दिया गया है क्योंकि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। जडेजा इंपैक्ट खिलाड़ी है। IPL में उनके प्रदर्शन पर तमाम लोगों की निगरानी होगी।”

इसके बाद वहां पर बैठे प्रज्ञान ओझा ने भी सुरेश रैना की इस बात की सहमती जाहिर करते हुए कहा, “उन्हें जरूर रखना चाहिए। जब भी यह गेंदबाज को या ऑलराउंडर को टीम के अंदर और बाहर रखा जाता है तब उन्हें मौके देना भी जरूरी है। अक्षर पटेल के खेल को समझने का तरीका टॉप क्लास है और उनका खेल भी काफी अच्छा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय