पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है। अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। जबकि भारत दूसरे टेस्ट में जीत से महज 8 विकेट दूर है। यह टेस्ट सीरीज अभी तक पूरी तरीके से भारतीय ओपनिंग जोड़ी के नाम रही है। लंबे समय के बाद जहां कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। वहीं युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। जिसके दम पर रिकॉर्ड्स का अंबार लग चुका है।
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जिस तरीके का कत्लेआम मचाया, वह काबिले तारीफ था। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती 10 ओवर तक आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 90 रन जड़ दिए। यह दुनिया की किसी भी टीम द्वारा पहले 10 ओवर में बनाया गया सर्वाधिक रन है।
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी कर डाली है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने दो मैचों की तीन पारियों में कुल 466 रन बनाए हैं। जो वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा एक सीरीज में बनाई गई सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 12.2 ओवर खेलकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर दिया। यह किसी भी टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सबसे तेज 100 रन है। इसके अलावा रोहित और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर महज 35 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए।
मुकाबले की बात करें, तो भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में 181 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की है। जिसके बाद वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा गया। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। इस लक्ष्य से वह अभी 289 रन दूर हैं और एक दिन का खेल बाकी है।
एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक ओपनिंग-पार्टनरशिप
सुनील गावस्कर और चेतन चौहान- 537 रन ( भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979/80 (घरेलू)
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर- 477 रन (भारत बनाम PAK, 2005 (घरेलू)
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल- 466 रन (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2023 (विदेश)
वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा- 459 रन (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003-04 (विदेश)
वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़- 457रन (भारत बनाम PAK, 2006 (विदेश)