Homeworld cup 2023'वर्ल्ड कप में इस टीम को हराना सबसे मुश्किल काम…',नासिर हुसैन ने...

संबंधित खबरें

‘वर्ल्ड कप में इस टीम को हराना सबसे मुश्किल काम…’,नासिर हुसैन ने 2023 के विश्व विजेता को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इन टीमों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा प्रबल दावेदारों में भारत,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। परंतु भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर अधिकतर क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि, घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया इस ट्राफी को उठाने में सफल रहेगी। भारतीय टीम ने हाल ही में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया है। उसके पास विश्व विजेता बनने का सुनहरा मौका है।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दावा कितना मजबूत है, और उसके पास वर्ल्ड कप जीतने का कितना चांस है इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।नासिर हुसैन का मानना है कि,भारत शीर्ष क्रम की एकदिवसीय टीम है,वे 2023 विश्व कप की मेजबानी कर रहे है। इसलिए वे 50 ओवर के ICC टूर्नामेंट को जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि,”भारत से आगे देखना कठिन है। वे दुनिया में नंबर-1 पायदान पर हैं, साथ ही इतिहास आपको बताता है कि, घरेलू मैदान पर खेलना एक बड़ा फायदा है।इंग्लैंड ने इसे चार साल पहले जीता था।ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इसकी मेजबानी की थी, और 2011 के बाद अब भारत खुद वापस आ गया है। उनके पास एक अच्छी टीम हैं, उन्होंने मूल रूप से सभी आधार कवर किए गए हैं। उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा।”

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय