विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कंगारूओं के हाथों 209 रनों से शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर समेत कई पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना कर चुके हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोजर बिन्नी ने इस हार के पीछे किसी भी खिलाड़ी या भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले को दोषी नहीं ठहराया है, बल्कि उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया के पिछड़ने को लेकर आस्ट्रेलिया की एक साझेदारी को समय से न तोड़ पाने की बात कही है।
रोजर बिन्नी का बयान
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए रोजर बिन्नी ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला हम पहले दिन ही गंवा दिए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो एक बड़ी पार्टनरशिप हुई, उसने मैच के सारे समीकरण बदल दिए। अगर आप इस पार्टनरशिप को हटा देते हैं तो यह मुकाबला पूरी तरीके से बराबरी पर था। परंतु ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ की 285 रनों की पार्टनरशिप ने इस मैच में बड़ा अंतर पैदा किया।”
मैच का हाल
आपको बता दें,WTC के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिया थे। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया की टीम 200-300 रनों के भीतर ऑल आउट हो जाएगी। परंतु इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने ऐसा पैर जमाया कि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़ दिए। इस पार्टनरशिप का असर इस मुकाबले पर ऐसा पड़ा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रनों तक पहुंच गई।
जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाकर फॉलोऑन जरूर बचाया। परन्तु इस कारण भारत इस मुकाबले में बुरी तरीके से पिछड़ गया। और इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया को इस मुकाबले को 209 रनों से गंवाना पड़ा।