क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड टूट चुका है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाया था। जिसे विराट कोहली ने ब्रेक कर दिया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है। इसके अलावा ढेर सारे रिकॉर्ड आए दिन बनते और टूटते रहते हैं। परन्तु ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेबिड बून के द्वारा बनाया गया एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका है, और न ही किसी के द्वारा तोड़े जाने की संभावना हाल फिलहाल में दिख रही है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड बून ने 1989 में ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड की फ्लाइट में 52 बीयर पीने का अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनाया था। तब से लेकर अब तक कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं पैदा हुआ है,जो उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सके। डेविड बून को अपने इस रिकार्ड को लेकर अफसोस है। उनका मानना है कि, लोग उन्हें केवल इसी घटना की वजह से याद करते हैं, जबकि उन्होंने क्रिकेट में भी ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए हैं।
डेविड बून का बयान
बून ने बैकचैट स्पोर्ट्स शो में कहा, “मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि, हमने बीयर पी थी। लेकिन, पूरी ईमानदारी से कहूं तो, अगर ये इतने ही होते तो मुझे कैसे पता चलता। यह कुछ ऐसा है जिसका मुझे बहुत पछतावा है। और जब आप लोगों की नजरों में हों, तो आप ऐसा करते हुए मूर्ख लगते हैं।”
बून ने कहा, “हम सभी अपने जीवन में बेवकूफी भरी चीजें करते हैं, परन्तु मैं अपनी जिंदगी को गंभीरता से लेकर ही समाप्त करूंगा। आपको मजा आता है, आप कुछ करते हैं और फिर आप सोचते हैं कि, इसका आपके परिवार और आपके बच्चों पर क्या असर होगा।”
आपको बता दें, बून ने यह भी खुलासा किया है कि,टेरी एल्डरमैन ही थे, जिन्होंने इन सब चीजों की शुरुआत की थी। बून ने बताया कि,”डीन जोन्स ने सोने से पहले लगभग 22 बियर तक उनका साथ दिया। कप्तान की घोषणा के बीच जोन्स तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उठे, जिसमें सभी को सूचित किया गया कि बून 52-बीयर तक पहुंच गए हैं।”
बून का क्रिकेट करियर
62 वर्षीय डेविड बून के नाम केवल बीयर पीने का अनोखा रिकॉर्ड नहीं दर्ज है। वह अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज हुआ करते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट मैचों में 43.66 की औसत के साथ 21 शतक लगाए हैं। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने 181 वनडे मुकाबले में 5 शतक और 37 अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 5964 रन बनाए हैं।