रविवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL इतिहास के 1000वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 124 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसके बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।
हालांकि इस बड़े स्कोर को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने बौना साबित करते हुए सूर्य कुमार यादव के शानदार अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया। इस मैच में भले ही यशस्वी जायसवाल की टीम को हार मिली हो परंतु उन्हें मैच के समाप्त होने के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सबसे खास बात यह है कि युवा बल्लेबाज के इस लाजवाब पारी की विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुरीद हो गए। रोहित शर्मा और टिम डेविड ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की।
रोहित शर्मा का बयान
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा कि, यशस्वी जायसवाल ने अपने जिम रूटीन में निरंतरता बनाए रखा है।जिससे उन्हें अपनी पोजीशन बनाने और गेंद को मारने के दौरान अधिक शक्ति उत्पन्न करने में मदद मिली है।शर्मा ने जायसवाल की बल्लेबाजी के बारे में एक साहसिक बयान दिया और कहा कि उनका प्रभावशाली प्रदर्शन न केवल उनके लिए बल्कि देश और उनके फ्रेंचाइजी के लिए भी फायदेमंद है। रोहित शर्मा को लगता है कि जायसवाल में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मूल्यवान क्रिकेटर बनने की क्षमता है।
टीम इंडिया का हिस्सा बनाने का संकेत
रोहित ने आगे कहा कि“मैंने उसे (जायसवाल) पिछले साल देखा था, वह अब इसे अगले स्तर पर ले गया। मैंने उससे पूछा ‘आपको यह शक्ति कहाँ से मिली?’ उसने कहा कि वह जिम जा रहे हैं, यह उनके लिए और भारत व RR के लिए अच्छा है। वहीं मुंबई इंडियंस के मैच विजेता टिम डेविड ने शानदार प्रदर्शन के लिए यशस्वी जायसवाल की तारीफ की।”उसने शानदार पारी खेली, उसे बधाई। वह मुंबई का लड़का है, अपने घरेलू मैदान पर यह उसके लिए खास होना चाहिए। उसके लिए शाबाशी।”
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन कुल 9 मुकाबलों में 159.70 की स्ट्राइक रेट और 47.55 की औसत से 428 रन बनाए हैं। वह इस समय आरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर हैं।