भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब 1 महीने से पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। परंतु 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें वहां से जबरन हटा कर उनका धरना समाप्त करने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस ने कई पहलवानों को हिरासत में भी लिया। जबरन धरना समाप्त करने के प्रयासों से नाराज होकर पहलवानों ने 30 मई को अपने सभी पदक गंगा में विसर्जित करने की योजना बनाई और अपना मेडल लेकर हरिद्वार पहुंच भी गए। परंतु किसान नेता राकेश टिकैत और उनके बड़े भाई नरेश टिकैत के समझाने के बाद पहलवानों ने अपना मेडल गंगा में विसर्जित नहीं किया।
बतौर रेसलर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के समर्थन में कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। परंतु क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तरफ से किसी भी प्रकार का समर्थन इस प्रकरण को लेकर अभी तक नहीं आया है। जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से उनका विरोध किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर के घर के सामने एक बड़ा सा पोस्टर लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। जिसमें सचिन तेंदुलकर द्वारा पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर चुप्पी साधे रखने पर आपत्ति जताई गई। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पोस्टर को हटा दिया है। और पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Mumbai Youth Congress puts up a poster to question Sachin Tendulkar's silence on Women wrestler's issue.. pic.twitter.com/rOqROEpVoZ
— Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) May 31, 2023
पहलवानों के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर की तरफ से भले ही कोई ट्वीट या बयान अभी तक सामने नहीं आया है। परंतु टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 28 मई को हुई घटना को लेकर अपना दुख जताया है। अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।उचित संवाद से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है।जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है।”
Dismayed to hear about what transpired on the 28th of May with our wrestlers being manhandled. Anything can be resolved through proper dialogue. Hoping for a resolution at the earliest.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 30, 2023
साक्षी मलिक ने धोनी और सीएसके को दी बधाई
इसके अलावा अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवी बार ट्रॉफी जीतने पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने CSK को बधाई दी थी।उस दौरान साक्षी मलिक ने लिखा था कि,”एमएस धोनी जी और सीएसके को बधाई।हमें खुशी है कि कम से कम कुछ खिलाड़ियों को वह सम्मान और प्यार मिल रहा है। जिसके वे हकदार हैं। हमारे लिए इंसाफ की लड़ाई अभी भी जारी है।”
Congratulations MS Dhoni ji and CSK. We are happy that at least some sportspersons are getting respect and love they deserve. For us, the fight for justice is still on 😊
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 30, 2023
साक्षी मलिक के इस ट्वीट में कहीं न कहीं क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा उनके प्रदर्शन का समर्थन न करने का दर्द छिपा था। हालांकि वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर अलग-अलग समय में रेसलर्स प्रोटेस्ट को अपने-अपने तरीके से सपोर्ट कर चुके हैं।