Homeफीचर्डIPL 2023: KKR की जीत का मजा हुआ किरकिरा, कप्तान नितीश राणा...

संबंधित खबरें

IPL 2023: KKR की जीत का मजा हुआ किरकिरा, कप्तान नितीश राणा पर लगा बड़ा जुर्माना

सोमवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए IPL 2023 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह मजबूत करते हुए 11 मुकाबलों में 10 अंकों के साथ पांचवां पायदान हासिल कर लिया है। परन्तु अब इस जीत का मजा किरकिरा होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना उनके ऊपर इसलिए लगाया गया,क्योंकि उन्होंने निर्धारित समय के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं किए। जिस वजह से उनपर स्लो ओवर रेट का मामला बन गया।

IPL की प्रेस रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के अंतर्गत KKR की टीम पर यह पहला मामला बना था। जिस कारण केवल कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। IPL द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि,”KKR के कप्तान नितीश राणा पर स्लो ओवर डालने के कारण जुर्माना लगाया गया है।यह IPL की आचार संहिता के अंतर्गत केकेआर का पहला अपराध था। जिसके चलते कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया। ‌

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। इस दौरान पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने 57 रनों की पारी खेली। परंतु यह नाकाफी रहा। 180 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम ने कप्तान नितीश राणा के 51 रनों के बदौलत 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को अपने नाम किया। इस मैच में KKR के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय