वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इसी साल के अंत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस आयोजन को लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है। इसमें अब एक बड़ा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक का भी जुड़ गया है। जिन्होंने आगामी वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मिस्बाह ने एक बयान में यह बताया है कि किन दो टीमों के बीच आगामी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। और किन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रशंसक सबसे अधिक उत्साहित हैं।
मिस्बाह उल हक का बयान
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने NEWS 24 स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि, “यदि वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर पाकिस्तानी और भारतीय लोगों से सवाल किया जाएगा तो वह कहेंगे कि फाइनल इंडिया और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए। मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई मैच नहीं होगा। परंतु हम कितना भी विचार-विमर्श कर ले, फाइनल उन्हीं टीमों के बीच होगा जो सबसे अच्छा खेलेंगे। इसलिए देखेंगे कि क्या होता है?”
मिस्बाह ने आगे कहा कि, “देखिए यह 50 ओवर फॉर्मेट का वर्ल्ड कप है। जिसके लिए लोग 4 वर्षों तक इंतजार करते हैं। इसी टूर्नामेंट के लिए टीम बनती है। पाकिस्तानी और इंडियन की यही ख्वाहिश होती है कि दोनों देशों की टीमें फाइनल में आमने-सामने हों।”
पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन?
इस दौरान जब मिस्बाह उल हक से जब पिछले एक दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि, “कई प्लेयर हैं। किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लिया जा सकता। अगर फॉर्मेट के हिसाब से देंखगे तो नाम अलग-अलग है।मगर तीनों प्रारूपों को मिलाकर किसी एक प्लेयर की उपलब्धियां देखने की बात हो तो विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। जबकि नए प्लेयर में बाबर आजम का नाम सामने आता है। उन्होंने पिछले दो-तीन सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह भविष्य के सुपरस्टार हैं।”