विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आगामी 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर ढेर सारे दिग्गज दोनों टीमों को लेकर अलग-अलग तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं कई पूर्व खिलाड़ी दोनों टीमों के अंतिम एकादश को लेकर भी अलग-अलग राय दें रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर अपने बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। जिसमें उन्होंने जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं कई अच्छे खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी कर दिया है।
शुभमन गिल और जडेजा को नहीं दी जगह
ICC के रिव्यू में बातचीत करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि, “अगर यह फाइनल मुकाबला उपमहाद्वीप या भारत में खेला जाता तो मैं अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को छठे नंबर पर चुनता। मगर यहां मैं उनको नहीं चुन रहा हूं। क्योंकि यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है। अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन में एक गेंदबाज ऑलराउंडर के साथ जाना चाहूंगा। जैसे कि कैमरन ग्रीन बतौर आलराउंडर मेरी टीम में रहेंगे। इसके अलावा बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आठवें नंबर पर हमारी टीम में होंगे।”
नासिर हुसैन ने कहा कि, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर हमारी टीम में रहेंगे। जबकि दूसरे ओपनर के रूप में मैं शुभमन गिल को नहीं बल्कि उस्मान ख्वाजा को अपनी टीम में शामिल करूंगा। इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को रखूंगा।इसके अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी मेरे टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। जबकि विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी मेरी टीम का हिस्सा होंगे।
नासिर हुसैन की भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलाकर टेस्ट एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी।