इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीय एलेक्स हेल्स ने टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि उसे मैच में एलेक्स हेल्स महज एक रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड होकर पेवेलियन लौट गए थे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स हेल्स ने एक बयान में कहा कि,”तीनों प्रारूपों में 156 मौकों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।मैंने जीवन भर के लिए कुछ यादें और कुछ दोस्ती बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है।”उन्होंने आगे कहा कि”इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बिताए अपने पूरे समय के दौरान मैंने ढेर सारे उतार-चढ़ाव देखें।यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे बहुत संतुष्टि महसूस हो रही है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल जीतना था।”
एलेक्स हेल्स पिछले कुछ समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के साथ इस बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। कि वह द्विपक्षीय सीरीज और अपने फ्रेंचाइजी कांट्रैक्ट के बीच संतुलन बनाने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। परंतु अब उन्होंने दुनियाभर में होने वाले विभिन्न टी-20 लीग्स या सीमित प्रारूप के अन्य इस प्रकार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर करने का विकल्प चुना है।
दरअसल उनके द्वारा PSL में किए गए एक अनुबंध के चलते इसी महीने के अंत में उन्हें एक टकराव का सामना करना पड़ा था। क्योंकि वह CPL के साथ रिप्लेसमेंट कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड के घरेलू टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ेगा। परिणाम स्वरूप उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब और अधिक द्विपक्षीय सीरीज खेलना जरूरी नहीं समझा। एलेक्स हेल्स आगामी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से एक प्रबल दावेदार नहीं थे, परंतु अगले वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मे वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा जरूर हो सकते थे।
बताते चलें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 11टेस्ट, 70 वनडे और 75 T
टी-20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने क्रमशः 573 रन, 2419 रन और 2074 रन बनाए थे। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 शतक दर्ज है। जबकि तीनों प्रारूपों को मिलकर उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं।