Homeफीचर्डT20 World Cup 2024 के तारीखों का हुआ ऐलान, जाने कब से...

संबंधित खबरें

T20 World Cup 2024 के तारीखों का हुआ ऐलान, जाने कब से शुरू हो रहा 20 टीमों का घमासान?

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक,T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून के बीच होने वाला है। पिछले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हुआ था। परंतु फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अंतिम रूप देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पहले ही यह संकेत दे चुका है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून में होगा।

रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, ICC का एक प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह अमेरिका के 5 शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों का दौरा करेगा। क्योंकि यह पांचों स्थान पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट का आयोजन करने के लिए तैयार हैं, इसलिए ICC के अधिकारी इसका आकलन करना चाहते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में मुकाबलों के आयोजन और वार्म-अप मैचों के लिए मॉरिसविले, डलास, न्यूयॉर्क के साथ फ्लोरिडा का लॉडरहिल भी शामिल है।

मॉरिसविले और डलास इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले मेजर लीग क्रिकेट के प्रथम संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं। परंतु अभी तक इन मैदानों को इंटरनेशनल स्थल का दर्जा नहीं मिल पाया है। जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के हिसाब से अनिवार्य है।

20 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले राउंड में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसके बाद पांच-पांच टीमों वाले ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमों को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कराया जाएगा। सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे।इस ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों के बीच सीधे सेमीफाइनल मैच होगा इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। जिसमें T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने वाली टॉप-8 टीमों समेत ICC की रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद दो टीमों को डायरेक्ट क्वालीफाई करा दिया गया है। जबकि मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को टूर्नामेंट खेलने का सीधा मौका मिलेगा। T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश,भारत, अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका और नीदरलैंड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय