भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 अगस्त से खेले जाने वाले पांच मैचों के T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। यह हाल ही में नियुक्त हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा चुनी गई पहली भारतीय टीम है। इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जबकि सूर्य कुमार यादव को उपकप्तान के पद पर बरकरार रखा गया है। इसके अलावा BCCI की चयन समिति ने जहां एक बार फिर से आराम देने के नाम पर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है। वहीं इस टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को नजरअंदाज कर दिया गया है।
कहने को तो BCCI ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया है। परंतु रिंकू सिंह के लिए ब्लू जर्सी का इंतजार अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इन सबके बीच रिंकू सिंह के कोच मसूद अमिनी ने अपने शिष्य के टीम इंडिया में न चयनित होने को लेकर निराशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने रिंकू सिंह पर अपना पूरा विश्वास जताया है कि वह हिम्मत हारने वाला नहीं है, कड़ी मेहनत करना जारी रखेगा।
कोच ने जताई नाराजगी
News 18 Cricket Next से बातचीत करते हुए रिंकू सिंह का चयन न होने के सवाल पर मसूद अमिनी ने कहा कि, हां मुझे अफसोस तो है मगर अन्य युवा खिलाड़ी जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना गया, इसे लेकर मुझे खुशी हुई, लेकिन रिंकू सिंह को भी मौका दिया जाना चाहिए था। मुझे लगता है कि रिंकू सिंह की टीम इंडिया में चयनित होने का इंतजार पूरा देश कर रहा होगा। परंतु मुझे यकीन है कि चयन न होने से वह अधिक निराश नहीं होगा। वह कह रहा होगा कि कोई बात नहीं और मेहनत करूंगा, और क्या? रिंकू सिंह हार नहीं मानेगा वह और मेहनत करेगा। वह इस चीज को पता कर लेगा कि आखिर किस वजह से वह टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड:
ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।