HomeUncategorized'कोच ने पकड़ा वीरेंद्र सहवाग का कॉलर, जमकर हुई धक्का-मुक्की…',सलामी बल्लेबाज ने...

संबंधित खबरें

‘कोच ने पकड़ा वीरेंद्र सहवाग का कॉलर, जमकर हुई धक्का-मुक्की…’,सलामी बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट में विरेंदर सहवाग कितने बड़े नाम है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज कई बार टीम इंडिया को गौरव के क्षण दिए हैं। उन्होंने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वीरेंद्र सहवाग ने यह बताया है कि भारत के पूर्व कोच जॉन राइट से उनकी झड़प हो गई थी। जिसके चलते वह मामला काफी आगे तक बढ़ गया था। इसके अलावा उन्होंने जॉन राइट के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कुछ बातें साझा की है।

दरअसल साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग कम रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के कोच जॉन राइट अपना आपा खो बैठे और वह वीरेंद्र सहवाग सहबाग के पास गए और उन्हें धक्का मारा। यह मामला इतना आगे तक बढ़ गया कि तत्कालीन कोच ने वीरेंद्र सहवाग का कॉलर तक पकड़ लिया। कोच की इस हरकत के बाद वीरेंद्र सहवाग अपना गुस्सा नहीं रोक सके और उन्होंने टीम इंडिया के तत्कालीन मैनेजर राजीव शुक्ला के पास जाकर उनकी शिकायत कर दी। जिन्होंने आकर यह मामला सुलझाया।

वीरेंद्र सहवाग ने अमृत ठाकुर के बुक लांच इवेंट के दौरान NDTV से बातचीत करते हुए कहा कि, 2004 के इंग्लैंड दौरे में मुझे जॉन राइट ने धक्का दिया था। मेरे सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने मेरा कॉलर पकड़कर खींचा। जिसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने राजीव शुक्ला से कहा कि, कोई गौरा मुझे कैसे मार सकता है? जिसके बाद अमृत माथुर और राजीव शुक्ला ने मेरे और राइट के बीच समझौता कराया।

हालांकि इस घटना के बावजूद वीरेंद्र सहवाग और जॉन राइट के रिश्ते पर कुछ खास असर नहीं पड़ा। यह दोनों दिग्गज दिल खोलकर आपस में मिलते रहे। यह घटना तब हुई थी जब वीरेंद्र सहवाग अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। उसके बाद सहवाग ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने पूरे करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन, 251 वनडे मुकाबलों में 8273 रन तथा 19 टी-20 मुकाबलों में 394 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय