Homeफीचर्डइंग्लैंड से पहला मुकाबला हारने की बड़ी वजह आई सामने, टीम इंडिया...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड से पहला मुकाबला हारने की बड़ी वजह आई सामने, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने खोला राज

अभी हाल ही में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज हो चुका है, हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा, इस हार का जो मुख्य कारण रहा उस पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने एक बड़ा वयान दिया है, इन्होंने अपने वयान में हार का मुख्य दोषी खिलाड़ियों की अनुशासन हीनता को ठहराया है।

दरअसल, दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरूआत से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विक्रम राठौर ने एक वयान में कहा, अगर टीम इंडिया अनुशासान के साथ खेलती तो पहला मैच आसानी से जीत लेती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, साथ ही राठौर ने आगामी मैच में सुधार को देखते हुए अपनी टीम को सचेत करते हुए कहा, “क्या वे अधिक अनुशासन के साथ बल्लेबाजी कर सकते थे? शायद वे कर सकते थे। यही उन्हें तय करने और अपनी योजनाएं बनाने की जरूरत है।”

आपको बता दें, पहली पारी के दौरान टास जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपना स्कोर 246 रन पहुंचा दिय, वहीं टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन काफी शानदार रहा, लेकिन पारी के अंत में आते-आते मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ढील डाल दी, जिसके चलते मात्र 15 रनो में टीम के अंतिम तीनों विकेट गिर गए, (यहां भी टीम की अनुशासन हीनता देखी जा सकती है) जिसके चलते इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त भी बना दी, वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप नें अपने बल्ले से ऐसा ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाया कि सभी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया, यहां कोई जीत के चलते तो कोई हार के गम से दीवाना था।

जहां टीम इंडिया के धुरंधर से धुरंधर बल्लेबाज एक शतक भी नहीं लगा पाए वहीं इंग्लैंड का ये बल्लेबाज अपने स्कोर को शतक पार करते हुए, टार्गेट दोहरे शतक के करीब(196 रन) ले गया, इस प्रकार दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 420 रन पहुंच गया, इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 202 रन ही बना पाई, यहां मैच जीतने के लिए टीम इंडिया के पास मात्र 29 रनों की जरूरत थी और सभी बल्लेबाजों ने पिच पर अपने घुटने टेक दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय