मुंबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग करते वक्त एक क्रिकेट खिलाड़ी की मौत हो गई है। जयेश सावल नाम का यह क्रिकेटर 52 वर्ष का था। ABP न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फील्डिंग के दौरान इस शख्स के कान के पीछे गेंद लगी, जिससे उस शख्स को गंभीर चोट आई, अन्ततः उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मातुंगा के दादकर मैदान पर सोमवार की दोपहर एक साथ दो मुकाबले खेले जा रहे थे। यह टूर्नामेंट 50+ आयु वर्ग के लोगों के लिए था। इस स्थानीय टूर्नामेंट का नाम कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप है। जहां एक साथ दो मुकाबले खेले जा रहे थे। ऐसा नही हैं कि, यह पहली बार हो रहा है, इस मैदान पर हमेशा से एक साथ दो मैच खेले जाते रहें है, जिसके चलते कई बार खिलाड़ियों को पीछे से दूसरे मुकाबले की गेंद लगती है और वह चोटिल हो जाने हैं, परन्तु यह पहला मौका है, जब गेंद लगने से किसी खिलाड़ी की मौत हुई है।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जयेश नाम के इस शख्स को फील्डिंग करते समय पीछे से गेंद लगी। जिसके बाद वह वहीं गिर पड़े, उन्हें तुरंत साथी खिलाड़ियों ने अस्पताल पहुंचाया, परन्तु तबतक बहुत देर हो चुकी थी। इस मामले को लेकर लायन ताराचंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि, ‘जयेश सावला को शाम करीब 5 बजे अस्पताल में लाया गया था। परन्तु तब वह मृत अवस्था में थे।‘
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयेश सावल एक व्यवसायी थे, वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। वहीं उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिवार को सौंप दिया है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस को अभी इस मामले में कोई सजिश नजर नहीं आ रही है।