भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। वह जून और जुलाई माह में काउंटी चैंपियनशिप की टीम केंट के लिए 5 मुकाबले खेलेंगे। केंट टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की घोषणा की है।अर्शदीप सिंह सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, नॉटिंघमशायर और एसेक्स के खिलाफ ये मुकाबले खेलेंगे।
केंट के निदेशक पॉल डाउटन ने कहा कि, “हम इस गर्मी में पांच मैचों के लिए अर्शदीप नामक असीम क्षमताओं से भरे एक खिलाड़ी को पाकर खुश हैं। उन्होंने प्रदर्शित किया है कि उनके पास सफेद बॉल क्रिकेट में विश्व स्तरीय कौशल है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह काउंटी चैम्पियनशिप में लाल गेंद के साथ उन कौशलों का अच्छा उपयोग करने में सक्षम होंगे।”
अर्शदीप भी उत्साहित
अर्शदीप सिंह ने अपनी नई जर्सी के बारे में क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि,”मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं।मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं; राहुल द्रविड़ मुझे पहले ही बता चुके हैं कि यह एक महान इतिहास वाला क्लब है।”आपको बता दें टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2000 में इस क्लब के लिए क्रिकेट खेला था। उनकी बातें सुनकर अर्शदीप यहां खेलने के लिए काफी उत्साहित है।
24 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से उन्होंने 26 टी-20 मैचों में 8.39 की इकोनॉमी के साथ 41 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने तीन एकदिवसीय मैच भी खेला है। जबकि उन्हें अभी तक भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।