भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और T20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट मैच न खेलने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने उन्होंने रेड बाल क्रिकेट में वापस नहीं आने के संकेत दिए हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान वाइट बाल क्रिकेट पर है। जिस वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के मूड में नहीं है। आपको बता दें भारतीय T20 टीम के कप्तान हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में चार अहम विकेट चटकाए थे। उस वक्त उन्होंने निर्धारित 4 ओवर में 16 रन खर्च किए। जिस वजह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवरों में 66 रन पर ढेर हो गई और भारत में 2-1 से टी-20 श्रृंखला अपने नाम कर लिया।
5 वर्ष पूर्व खेला था आखिरी टेस्ट
दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि हार्दिक पांड्या वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा है। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों के 18 इनिंग्स में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय स्क्वायड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिसका पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।