भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने सबसे प्रिय खेल टेनिस को अलविदा कह चुकी हैं। अब वह क्रिकेट में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए सानिया मिर्जा को मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। बतौर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने अपना आखिरी टूर्नामेंट 2023 में आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में खेला है। जिसमें वह रोहन बोपन्ना के साथ मिश्रित युगल स्पर्धा में रनर्स-अप रही।RCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सानिया मिर्जा के नियुक्ति के बारे में जानकारी दी।
RCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “जहां हमारा कोचिंग स्टाफ क्रिकेट के पक्ष की चीजों को संभालेगा, वहीं हम अपनी महिला क्रिकेटर्स को दबाव से निपटने के लिए किसी और बेहतर मार्गदर्शक के बारे में नहीं सोच सकते।हमारी महिला टीम की मेंटर का स्वागत करने के लिए हमारे साथ जुड़िए। एक चैंपियन एथलीट और ट्रेलब्लेजर। नमस्कार सानिया मिर्जा।”
RCB का मेंटर नियुक्त होने पर सानिया मिर्जा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत के साथ बदलाव देखेगी और मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने पर ध्यान दे रही हूं। RCB और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाता है। क्योंकि मैंने भी अपना करियर इसी तरह आगे बढ़ाया था।यह एक बात है कि मैं भी सन्यास लेने के बाद खेल में किस तरह से योगदान दे सकती हूं।WPL महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और इससे महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड
स्मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार।