टीम इंडिया का जाने माने चेहरे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत से सन्यास ले चुके हैं, अभी हालिया समय में तेंदुलकर अपने परिवार के साथ कश्मीर की घाटियों में आनंद लेते दिखाई दिए। जब सचिन अपनी पत्नि अंजली और बेटी सारा के साथ कहीं जा रहे थे, तब उन्होंने कश्मीर की पहाड़ियों में एक शूनसान रोड़ पर कुछ स्थानीय लोगों को गत्ते व डिब्बे का स्टंप बनाकर क्रिकेट खेलते हुए देखा तो इस क्रिकेट के भगवान से नहीं रुका गया और गाड़ी रास्ते में रोक कर अपने फैंस के बीच आकर खड़ा हो गया।
जब क्रिकेट खेलते बच्चों ने तेंदुसकर को देखा तो लगा कि सामने क्रिकेट का देवता आकर खड़ा हो गया हो और हम कोई सपना देख रहे हों। जब तेंदुलकर ने मैच खेलते लड़कों से पूंछा कि हम भी खेल सकते हैं, तो बच्चों नें तनिक देर नहीं की और सचिन के हाथो में तुरंत बल्ला थमा दिया, फिर सचिन ने पूंछा कि आप लोगों में सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है तो एक लड़का निकलकर आया और गेंद कराने लगा फिर सचिन नें भी देर नहीं लगाई और बैट से शार्ट्स जड़ने शुरू कर दिए कभी सीधे बल्ले से तो कभी उल्टे बल्ले से तेंदुलकर शार्ट्स लगाते दिखाई दिए।
इस पूरे रोचक दृश्य का वीड़ियो बनाया गया और सचिन ने स्वयंम अपने ट्विटर अकाउंट X पर यह वीडियों शेयर किया, जिसमें तेंदुलकर की पत्नि, बेटी व उनके मैनेजर भी दिखाई दिये और कश्मीर के जिन स्थानीय लोगों के साथ सचिन ने क्रिकेट खेला वहां भारतीय सेना के कुछ जवान भी ड्यूटी पर तैनात दिखाई दिए।
Cricket & Kashmir: A MATCH in HEAVEN! pic.twitter.com/rAG9z5tkJV
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 22, 2024
यहीं आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम टेस्ट मुकाबला साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और ये IPL से भी सन्यास ले चुके हैं। हालांकि, इन्हें अब आप रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग या चैरिटी मैच खेलते हुए देख सकते हैं।