बृहस्पतिवार शाम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए IPL 2023 के 65वें मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली RCB ने SRH को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। यह मुकाबला भले ही RCB ने जीता है। परंतु गुरुवार का दिन दो बल्लेबाजों के नाम रहा। इस मुकाबले की जहां पहली पारी में SRH की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 186 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया वहीं दूसरी तरफ RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 63 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।इस वक्त इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच इस मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिएक्शन भी सामने आया है।
मास्टर ब्लास्टर का ट्वीट
इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अफ्रीकी खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। क्रिकेट के भगवान ने, क्लासेन को बाकी विदेशी बल्लेबाजों से अलग बताया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “IPL रचनात्मक और पारंपरिक बल्लेबाजी का मिश्रण है। आज पारंपरिक बल्लेबाजी का क्लासिक प्रदर्शन दिखा। क्लासेन का फुटवर्क सरल रहा है,जो हाल के दिनों में मैंने सबसे अच्छा प्रदर्शन देखा हैं।यह उनमें से एक है। इसे देखने का अनुभव अच्छा रहा।
एबी डिविलियर्स ने भी की सराहना
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए महज 49 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने वाले हेनरिक क्लासेन का पूर्व अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स भी मुरीद हो गए। एबी डी विलियर्स ने हेनरिक क्लासेन की इस पारी को स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक बताया है। डिविलियर्स ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”हेनरिक क्लासेन एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी हैं! मैंने उन्हें अब तक स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखा है।”
बताते चलें कि, सनराइजर्स हैदराबाद भले ही इस सीजन IPL की सबसे फिसड्डी टीम रही है। परंतु उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 11 मैचों 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।