टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस समय स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं और समय-समय पर खिलाड़ियों व टीम इंडिया के आगामी भविष्य को देखते हुए अपनी कुछ प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। अभी हाल ही में गावस्कर ने एक पेसर गेंदबाज को लेकर बयान दिया, जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। आइये जानते हैं कि सुनील ने अपने बयान में किस खिलाड़ी की क्या तारीफी की हैं।
दरअसल, कल आईपीएल का क्वालीफाय-2 मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद टीमों के मध्य चेन्नई में खेला गाय, जिसे एचआरएस टीम ने 36 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान राजस्थान टीम के पेसर गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंदबाजी को देखकर गावस्कर काफी खुश हुए और उन्होंने शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, “भारत में, जब भी कोई 145 से ऊपर गेंदबाजी करता है तो हम लार टपकाना शुरू कर देते हैं। हम कहते हैं कि वह अगली बड़ी चीज है। लेकिन गेंदबाजों को चतुराई की जरूरत है जो संदीप शर्मा के पास है। भारत की ओर से कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”
अगर हम संदीप शर्मा की चतुराई वाले पर्फोर्मेंश की बात करें तो, क्वालीफायर-2 मुकाबले में इन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट चटकाने काम किया, जिसमें हैदराबाद टीम के ताकतवर खिलाड़ी ट्रेविस हेड व हेनरिक क्लासेन को अपनी घातक गेंदबाजी का शिकार बनाकर पवेलियन भेज दिया। वहीं इस पूरे आईपीएल सीजन की बात करें तो ये खिलाड़ी कुल 13 विकेट झटकने में कामयाब रहा।