HomeT20 WorldCup 2024टीम इंडिया की चैंपियंशिप पर PM मोदी ने रूस में बताई भारतीयों...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया की चैंपियंशिप पर PM मोदी ने रूस में बताई भारतीयों के जज्बे की कहानी, जानकर हो जाओगे हैरान

अभी हालिया समय में भारत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के समय एक कम्यूनिटी प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान टीम इंडिया की चैंपियशिप पर भारतीयों के जज्बे की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बड़ी बात बोल दी। आइये जानते हैं कि रूस में टीम इंडिया को लेकर मोदी जी ने भारतीयों के बारे में ऐसी कौन सी बात बोली।

यह तो आप सभी को पता ही होगा कि अभी हालिया समय में टीम इंडिया ने ICC की टी20 चैंपियंशिप अपने नाम की और 13 सालों से चल रहे इस ट्राफी के सूखे को भारत के खिलाडियों ने खत्म कर दिया। इस जीत का जश्न पूरे भारतीयों द्वारा मनाया गया। इतना ही नहीं भारतीय टीम की इस कामयाबी का उदाहरण बनाकर देश के प्रधानमंत्री विदेश में रह रहे भारतीयों को मोटिवेट किया और भारतीयों की हकीकत से विदेशियों को रूबरू भी करा रहे हैं।

दरअसल, रूस में आयोजित होने वाली कम्यूनिटी सभा के दौरान मोदी जी को देखकर भारतीय मूल के रूसी निवासियों में एक अलग ही ऊर्जा का प्रादुर्भाव देखने को मिला। इस सभा में मोदी जी ने रूस के प्रधानमंत्री व्लाहिमीर पुतिन की लीडरशिप की जमकर तारीफी की और साथ ही भारत और रूस के संबधो को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की। इसी दौरान मोदी जी ने टीम इंडिया की चैंपिंनशिप पर भारतीयों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बयान दिया।

जब द.अफ्रीका को चैंपियन बनने के लिए अंतिम ओवर में 16 रनो की दरकार थी तो सभी भारतीयों को लगने लगा कि ये मुकाबला हमारे हाथ से निकल जाएगा, लेकिन फिर भी इस दौरान भारतीय टीम ने हिम्मत नहीं हारी और यहां हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह ने ऐसी जोरदर वापसी करी कि पूरा मुकाबला ही पलटकर रख दिया और 7 रनों से चैंपियंशिप अपने नाम कर ली।

टीम इंडिया के इस संघर्ष पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की विक्टरी को सेलिब्रेट किया ही होगा। ये कप जीतने की असली यात्रा है आज का युवा भारत के गेंदबाज, जो आखिरी पल और आखिरी गेंद तक हार नहीं माने। जो ऐसा करते हैं विजय उन्हीं के कदम चूमती है। अर्थात जो अपने जीवन की विपरीत पलों में भी हार नहीं मानने को तैयार होते हैं वही विजय के पात्र होते हैं।            

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय