भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जबकि दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल में अभी भी जारी है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अभी तक अच्छा साबित होता हुआ नहीं नजर आया है। अजिंक्य रहाणे को WTC के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। परंतु वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप रहने के चलते 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे सवालों के घेरे में है। इन सबके बीच अजिंक्य रहाणे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर एक बड़ा बयान दिया है।
शुक्रवार को जियोसिनेमा पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, “अजिंक्य रहाणे को अपने खेल में निरंतरता लानी होगी। उनकी यह समस्या पहले से ही रही है उन्होंने भले ही टीम इंडिया के लिए 80 से 90 टेस्ट मैच खेले हैं। परंतु वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं। उन्हें इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे के पास भारतीय टीम की कप्तानी करने का अच्छा मौका है। अजिंक्य रहाणे को रन बनाने होंगे उसके बाद ही सब कुछ संभव हो पाएगा। भारतीय चयनकर्ता रहाणे में कप्तानी का मजबूत विकल्प देखते हैं।”
वसीम जाफर ने आगे कहा कि,”ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में उनका फॉर्म अच्छा होता तो जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था और मेलबर्न में शतक बनाया था, उस काम को जारी रखते तो वह भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान होते। परंतु अजिंक्य रहाणे ने अपना फॉर्म खो दिया और टीम से बाहर हो गए।अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में खुद को दोबारा साबित किया है। जिसके दम पर उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मौका मिला। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का उप कप्तान भी बनाया गया। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारतीय टीम के चयनकर्ता उनमें एक अच्छा लीडर देखते हैं। अजिंक्य रहाणे के पास अभी भी काफी उम्र है, परंतु उन्हें रन बनाने होंगे।”
बताते चलें कि वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश नजर आया है। वह दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 8 रन पर पवेलियन लौट गए हैं। जबकि पहले मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था।