भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन कर दिया है। अगरकर ने 1 दिन पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग की जिम्मेदारी छोड़ दी थी। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वह टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में शामिल हो सकते हैं। दरअसल BCCI ने इस पद के वेतन में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने चीफ सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन किया है। हाल-फिलहाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से चीफ सेलेक्टर को 1 करोड़ रुपए वेतन स्वरूप मिलता है। जबकि पैनल के अन्य सदस्यों को 90 लाख का भुगतान किया जाता है।
अजीत आगरकर बतौर कमेंटेटर कोच इससे अधिक सालाना सैलरी अर्जित कर लेते हैं। यही कारण था कि वह आवेदन करने से पहले असमंजस में थे। परंतु वेतन वृद्धि का आश्वासन मिलने पर वह मान गए। एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को चीफ सेलेक्टर मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अजीत अगरकर के आवेदन करने के बाद अब ऐसा माना जा सकता है कि वह भारतीय टीम के अगले चीफ सेलेक्टर बनने जा रहे हैं।इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि,”CAC के पास एक चयनकर्ता का चुनाव करने का अधिकार है। जो किसी भी मतभेद की स्थिति में टीम प्रबंधन के साथ खड़ा हो सके।”
बताते चलें कि, अजीत आगरकर ने साल 2021 में भी चयनकर्ताओं पद के लिए इंटरव्यू दिया था। परंतु उस दौरान चेतन शर्मा की नियुक्ति हुई थी। चेतन शर्मा साल 2023 की शुरूआत तक टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद पर कार्यरत थे। परंतु Zee मीडिया के एक स्टिंग ऑपरेशन में आ जाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद से शिवसुंदरदास कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। चीफ सेलेक्टर बनने के प्रबल दावेदार 45 वर्षीय अजीत आगरकर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनके नाम क्रमशः 58, 288 और 3 विकेट हैं।
फिलहाल चीफ सेलेक्टर के लिए मांगे गए आवेदन कि आज अंतिम तारीख है। 1 जुलाई को क्रिकेट सलाहकार समिति(CAC) सभी आवेदकों का इंटरव्यू लेगी। जिसके बाद सेलेक्टर के नाम का ऐलान किया जाएगा।