भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों अपने सरजमीं पर मुँह की खानी पड़ी. इस मुकाबले में भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी साफतौर पर खली, जिन्होंने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए निजी कारणों के कारण अपना नाम वापस ले लिया है। कोहली के साथ साथ अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में एक और बड़ा झटका लग सकता है. जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार पहला मुकाबला खेलते हुए, आलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं, जिससे अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल पायेंगे।
रवींद्र जड़ेजा ऐसे हुए चोटिल
दरअसल पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा बेन स्टोक द्वारा रन आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्हें महसूस हुआ कि उनके पैर की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है जिसके बाद उन्होंने अपने पैर का स्कैन कराया, जिसकी अभी रिपोर्ट आनी बाकि है. यह तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और ये तभी जाहिर हो पाएगा कि जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेल पायेंगे की नहीं जिसका आगाज 2 feb से होना है
जडेजा की चोट पर बोले कोच द्रविड़
रवींद्र जडेजा की इंजरी को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा- यह तो फिजियो से बात करने के बाद ही पता चल सकेगा कि रविंद्र जडेजा अगला मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं, वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के माध्यम से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार जडेजा के पैर में हल्का खिचाव आया है जिसको देखते हुए यह कोई गंभीर चोट नहीं लग रही है, अगर वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल सके तो आप उन्हें तीसरे मैच में खेलते हुए जरूर देखेंगे।
आपको बता दें, पहली पारी के दौरान जडेजा सबसे ज्यादा(87) रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किये, इनके जाबाज प्रदर्शन को देखते हुए, अगर यह अगले मुकाबले में नहीं खेले तो टीम इंडिया को इनकी कमी खलना लाजिमी है, वहीं अगले मुकाबलों की बात करें तो, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।