HomeUncategorizedTeam India को तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट में इन 4 कमियों...

संबंधित खबरें

Team India को तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट में इन 4 कमियों को करना होगा दूर..वरना Bazball कर देगा चूर-चूर

Team India हम जीत तो गए इस बार..लेकिन इन 4 कमियों को करो दूर..वरना मिलती रहेगी हार बार-बार लगातार

  1. फ्लॉप टॉप ऑर्डर
    भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत का टॉप ऑर्डर निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर सका है। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में 80 रन की पारी खेली थी..फिर..दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 200 रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप नज़र आए। हालांकि उनकी कप्तानी और फील्डिंग ने महफ़िल लूटी। लेकिन HitMan बल्ले से हल्ला मचाने में नकामयाब रहे। ऐसे में राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में निरंतरता लाने की ज़रूरत है।
  2. फ्लॉप मिडिल ऑर्डर
    मिडिल ऑर्डर में खेल रहे बैटर्स की फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है। शुबमन गिल पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ कर खुद को सेफ कर चुके हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर के मुख्य बैटर्स में से एक श्रेयस अय्यर अब तक फ्लॉप दिखे हैं। पिछली 10-12 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। श्रेयस अय्यर ने अपनी पिछली 4 पारियों में सिर्फ 104 रन बनाए हैं। इसके अलावा दूसरे टेस्ट में खेलने वाले रजत पाटीदार भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
  3. फ्लॉप फील्डिंग
    भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए दोनों ही टेस्ट में भारत की ओर से फील्डिंग में कुछ खास देखने को नहीं मिला है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय फील्डर्स ने कैच छोड़कर ओली पोप को दो जीवनदान दिए थे, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को मुकाबले में वापस लाकर खड़ा कर दिया था। इसके अलावा विशाखापटनम में दूसरे टेस्ट में पोप को स्टंपिंग के ज़रिए जीवनदान मिला था। ऐसे में सीरीज़ के बाकी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया को फील्डिंग डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा।
  4. बुमराह का नहीं है कोई साथी
    हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। फिर विशाखापटनम में खेले गए टेस्ट में मुकेश कुमार दूसरे पेसर के रूप में भारत का हिस्सा रहे थे। लेकिन दोनों ही मुकाबलों में कोई भी जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं निभा पाया था। बुमराह ने दोनों ही मैचों में शानदार बॉलिंग की, लेकिन उनके साथ के तेज़ गेंदबाज़ बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

आपके हिसाब से किन कमियों को टीम इंडिया को करना चाहिए दूर? आप अपनी राय हमें कमेंट में बता सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय