बुधवार से एशिया कप 2023 का शुभारंभ हो रहा है। जिसको लेकर टीम इंडिया समेत इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 6 टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। भारतीय टीम इस समय बेंगलुरु में आयोजित 6 दिवसीय तैयारी शिविर में हिस्सा ले रही है। जहां सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के मद्देनजर जमकर पसीना बहा रहे हैं। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप के दौरान BCCI आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन के मूड में है। सूत्रों की माने तो अजीत आगरकर वाली चयन समिति थोड़े बहुत संशोधन के साथ लगभग उसी टीम को दोहराने वाली है, जिसका चयन एशिया कप 2023 के लिए हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले महामुकाबले का आकलन करने के बाद 3 सितंबर को BCCI वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान करेगा। एशिया कप 2023 के लिए चयनित टीम की बात करें तो तस्वीर बिल्कुल साफ होती हुई नजर आ रही हैं। मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के वापसी के बाद भारतीय टीम संतुलित दिख रही है। हालांकि एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यह कहा था कि, केएल राहुल अभी भी पूरी तरीके से फिट नहीं है। जिसके चलते हैं उन्हें एशिया कप के दौरान कुछ शुरुआती मुकाबले मिस करने पड़ सकते हैं। हालांकि अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर खेलते हुए नजर आते हैं या फिर नहीं?
अधिकतर क्रिकेट पंडितों का यह मानना था कि, World Cup 2023 से पहले आयोजित होने जा रहा एशिया कप 2023 भारत के लिए एक वार्म-अप टूर्नामेंट की तरह है।इस टूर्नामेंट के संपन्न होने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाएगा, परंतु अब हाल के घटनाक्रमों को देखकर ऐसा लगता है कि, एशिया कप के लिए चुनी गई टीम(लगभग) ही वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी। यदि ऐसा हुआ तो दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जैसे कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने से चूक जाएंगे।
Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
रिजर्व खिलाड़ी-संजू सैमसन