हार से Team India हुई शर्मसार..इंग्लैंड ने रिकार्ड्स की झड़ी लगाई..टीम इंडिया की दुनिया हिलाई..भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के बैजबॉल ने किया कमाल और टीम इंडिया को कर दिया बेहाल। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के मुंह से जीत छीन ली और 28 रन से यह हैदराबाद टेस्ट अपने नाम कर लिया।
इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराते हुए 1 नहीं..2 नहीं..3 नहीं..4 नहीं..5 भी नहीं बल्कि आधा दर्जन रिकॉर्ड अपने नाम किए..तो..आइए उन रिकार्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं..
रिवर्स स्वीप से इंग्लैंड ने 72 रन बनाए
इंग्लैंड ने रिवर्स स्वीप से भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ हैदराबाद में 72 रन बनाए। यह 2015 के बाद से किसी भी टीम द्वारा स्पिनर्स के खिलाफ टेस्ट में रिवर्स स्वीप का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा रन हैं।
हर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत
पिछले 12 साल में एशिया में इंग्लैंड ने जितनी भी टेस्ट सीरीज खेली हैं। वह उसका पहला मैच नहीं हारी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ..भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने ही जीता। 2012 में आखिरी बार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारी थी। वह मैच भारत ने ही इंग्लैंड को अहमदाबाद में हराया था।
अश्विन-जडेजा के खिलाफ 1 टेस्ट में 413 रन
हैदराबाद टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने कुल मिलाकर 413 रन खर्चे। दोनों द्वारा साथ में खेले गए 50 टेस्ट में यह दूसरा मौका है जब इतने रन गए हों। इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दोनों ने मिलाकर 437 रन दिए थे।
IND में दूसरी पारी में ENG के लिए सबसे बड़ा व्यक्तगित स्कोर
ओली पोप ने हैदराबाद टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 196 रन बनाए। यह इंग्लैंड की तरफ से भारत में टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ऐलिस्टर कुक के नाम था जिन्होंने 2012 में अहमदाबाद में 176 रन बनाए थे।
चौथी इनिंग में 7 विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट डेब्यू पर हार्टले 7वें गेंदबाज
टॉम हार्टले चौथी इनिंग में 7 विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट डेब्यू पर 7वें गेंदबाज बने।
टेस्ट डेब्यू पर इंग्लैंड के लिए सेकिंड बेस्ट फिगर
टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट लिए। यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर सेकिंड बेस्ट बॉलिंग फिगर है। इससे पहले 1933 में जेम्स लांगरिज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
टॉम हार्टले इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर 7 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने
इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने दूसरी इनिंग में भारत के खिलाफ 7 विकेट लिए। वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर 7 विकेट हॉल लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।
भारत में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतना
इंग्लैंड भारत के खिलाफ भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने इंडिया में 15 टेस्ट मैच जीत लिए हैं। वहीं वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारत के खिलाफ 14 टेस्ट जीते हैं।
यह थी वह रिकार्ड्स की झड़ी जो इंग्लैंड ने भारत को एक टेस्ट मैच हराने के बाद लगा दी..अभी भी 4 टेस्ट मैच बाकी हैं..बदला बाकी है..आपको क्या लगता है? क्या भारतीय शेर बाकी बचे चारों मैचों में इंग्लैंड को करेंगे ढेर..और..पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को अपनी प्लेयिंग 11 में कौन-कौन से बदलाव करने चाहिए?