डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। यह टेस्ट मैच पूरी तरीके से भारत के स्पिनरों के नाम रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर 17 विकेट चटकाए। जिसमें अश्विन के नाम 12 तथा रविंद्र जडेजा के नाम 5 शिकार आया। पहले टेस्ट में भारत की स्पिन गेंदबाजी इस कदर कहर ढा रही थी कि वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई। जबकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की हालात और भी बदतर हो गई और पूरी टीम महज 130 रनों पर पवेलियन लौट गई।
टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के कमाल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने BCCI को एक खास सलाह दी है। अनिल कुंबले का मानना है कि भारत को इस तरह की पिचों पर कुलदीप यादव का इस्तेमाल करने के बारे में विचार करना चाहिए।
अनिल कुंबले का बयान
जियोसिनेमा पर बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा कि, “उसे यहां जरूर होना चाहिए था क्योंकि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। लेग स्पिनर बहुत आक्रामक गेंदबाज होते हैं। कई बार यह मुश्किल भी होता है वे रन भी देते हैं, लेकिन आपको एक लेग स्पिनर को अपने साथ रखना चाहिए उसे तैयार करना होगा। आपको जब भी मौका मिले उसे चांस देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि, “कुलदीप टेस्ट मैचों के लिए बहुत अच्छे स्पिनर हैं जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह सफेद गेंद के फॉर्मेट में कलाई के स्पिनर हैं। परंतु वह हमें टेस्ट मैचों में अधिक देखने को नहीं मिल रहे हैं।
अश्विन-जडडू के होने के बावजूद दें मौका
अनिल कुंबले ने इस बात को लेकर जोर देते हुए कहा कि,”यदि भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा तथा अक्षर पटेल शामिल भी हैं उसके बावजूद कुलदीप यादव को संभव है तो कुछ मुकाबलों में उतरने का मौका दें। अश्विन और जडेजा इस समय भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। दोनों हाई क्वालिटी स्पिनर हैं। तीसरे अक्षर पटेल हैं। जिन्हें जब भी मौका मिला है तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप को भी उनके साथ रखना चाहिए और जब भी मौका मिले तो उन्हें खिलाना चाहिए।”
बताते चलें कि, कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वायड का हिस्सा बनाया गया था, परंतु कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुलदीप को टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि वह वनडे और टी-20 में जरूर शामिल हैं।