टीम इंडिया अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार, भारत को अगले साल घर में 9 वनडे, 6 टी-20 और 4 टेस्ट खेलने हैं। ये सभी मुकाबले 78 दिनों के अंदर खेले जाएंगे।
ये दौरे अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से अहम हैं। टीम इंडिया के इस मिशन-2023 का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से होगा। टीम को 3 से 15 जनवरी के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की मेजबानी करनी है।
टीम इंडिया जनवरी माह में 11 मुकाबले खेलेगी। इनमें 6 वनडे और 5 टी-20 शामिल हैं। उसे श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड से व्हाइट बॉल मुकाबले खेलने हैं। कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी को मुंबई से होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे और 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में, 12 जनवरी को कोलकाता में और 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।
श्रीलंका का भारत दौरा
भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 T20I और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेली जाएगी।
पहला T20I- 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा T20I-5 जनवरी, पुणे
तीसरा T20I- 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे-12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे-15 जनवरी, त्रिवेंद्रम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
18 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होने वाले इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 3 T20I मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हो जाएगी।
पहला वनडे 18 जनवरी गुरुवार हैदराबाद
दूसरा वनडे 21 जनवरी शनिवार रायपुर
तीसरा वनडे 24 जनवरी मंगलवार इंदौर
पहला T20I 27 जनवरी शुक्रवार रांची
दूसरा T20I 29 जनवरी रविवार लखनऊ
तीसरा T20I 1 फरवरी बुधवार अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया का टेस्ट मोड शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया इस दौरान बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलेगी। यह सीरीज 13 फरवरी से 13 मार्च के बीच खेली जाएगी।
पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी- नागपुर
दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी- दिल्ली
तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च- धर्मशाला
चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च- अहमदाबा