Homeफीचर्ड87 वर्षीय बुजुर्ग से मिलकर फूले नहीं समा रहे विराट और रोहित,...

संबंधित खबरें

87 वर्षीय बुजुर्ग से मिलकर फूले नहीं समा रहे विराट और रोहित, जाने कौन हैं गारफील्ड सोबर्स?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले के करीब एक महीने के आराम के बाद अब भारतीय क्रिकेटर वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुके हैं। वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के दौरान खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी है। इन सबके बीच BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स और उनकी पत्नी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डेमिनिका में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया बारबाडोस में प्रैक्टिस कर रही है। वहीं पर गारफील्ड सोबर्स का आगमन होता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले खुद सोबर्स से मिलते हैं। जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों को इस महान बल्लेबाज से मुलाकात कराते हैं। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल के चेहरे पर इतने अधिक अनुभवी बल्लेबाज से मिलने की खुशी साफ-साफ दिखाई पड़ती है।

सर गारफील्ड सोबर्स का क्रिकेट करियर

वेस्टइंडीज क्रिकेट में सर गारफील्ड सोबर्स कितने बड़े नाम हैं। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, जहां वह भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं। उसी स्टेडियम में गारफील्ड सोबर्स पवेलियन बनाया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 1954 से 1974 के दौरान क्रिकेट खेला है। 87 वर्षीय गारफील्ड ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 93 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट के 160 पारियों में 57.58 की औसत से बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 8032 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। दो दोहरा शतक के साथ सर गारफील्ड का सर्वोच्च स्कोर 365 रनों का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय