मंगलवार को जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।इस दौरान जहां BCCI ने कड़ा फैसला लेते हुए टी-20 टीम में भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को जगह नहीं दी है।रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बाहर बैठने के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। वहीं BCCI ने टी 20 टीम में दो नए चेहरों को भी शामिल किया है। नोएडा के शिवम मावी और बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में चुना गया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह चेहरे भले ही नए हों परंतु घरेलू मैचों में इन्होंने बेहतरीन छाप छोड़ी है।आइए हम इन चेहरों से थोड़ा परिचित हो लेते हैं।
शिवम मावी
शिवम मावी को अभी हाल ही में हुए IPL के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपए के भारी-भरकम राशि में खरीदा है।24 वर्षीय शिवम मावी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 3.08 की इकोनॉमी के साथ 44 विकेट चटकाए हैं। इसके अतिरिक्त लिस्ट ए के 36 मैचों में 59 और टी 20 के 46 मैचों में 8.27 की इकोनामी के साथ 46 विकेट हासिल किया है। शिवम मावी दाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज होने के साथ एक राइट हैंडेड बैट्समैन भी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया उन्हें पदार्पण करने का मौका देती है या फिर नहीं।
मुकेश कुमार
27 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी IPL-2023 की नीलामी में 5.50 करोड़ रुपए में बिके हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल ने उनकी बेस प्राइज से 27 गुना मूल्य चुकता कर अपनी टीम में शामिल किया है। वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। मुकेश कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 मैच खेलकर 123 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनकी इकोनामी 2.71 की रही है। इसके अतिरिक्त लिस्ट ए के 24 मैचों में उनके नाम 26 विकेट है जबकि टी20 के 23 मैचों में उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।