Homeफीचर्डटीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने दिए फिट होने के संकेत,क्या आस्ट्रेलिया...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने दिए फिट होने के संकेत,क्या आस्ट्रेलिया की बढ़ेगी मुश्किलें?

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है। अब भारत के सामने आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टेस्ट टीम की चुनौती है। पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जो भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है।दरअसल लंबे समय से पीठ की चोट की समस्या के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के फिटनेस में निरंतर सुधार हो रहा है।जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए मौजूद है जहां उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने नेट में बहाया पसीना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,जसप्रीत बुमराह नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है।जसप्रीत बुमराह को नेट्स में पसीना बहाते हुए देखकर ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।चूंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें चोटिल होने के चलते जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिल सकी थी।

जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ”बुमराह को लेकर बहुत अधिक आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है। हम NCA में फीजियो और डॉक्टरों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। मेडिकल टीम उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देगी।”जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय