एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर शनिवार को बहरीन में संपन्न हुए ACC के औपचारिक बैठक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि BCCI द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने सम्बन्धी कड़ा रुख अख्तियार किए जाने के कारण पाकिस्तान के कई क्रिकेटर भड़क गए हैं। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने BCCI और ICC को जमकर लताड़ लगाई है। इतना ही नहीं मियांदाद ने मर्यादा लांघते हुए भारत को अपशब्द भी कहे हैं।
ICC से भारत को बाहर करने की मांग
एशिया कप की मेजबानी को लेकर ACC की बैठक के बाद भी भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं है। जिस वजह से एशिया कप को होस्ट करने का मामला अधर में लटका हुआ है।भारत सरकार का हवाला देकर BCCI का कहना है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान की यात्रा पर भेजने की अनुमति नहीं मिली है। जिस वजह से एशिया कप का आयोजन किस देश में होगा? इसका फैसला मार्च में आयोजित होने वाली ACC की एक और बैठक के बाद लिया जाएगा। परंतु PCB अपने देश में इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने को लेकर अमादा है। इस प्रकरण को लेकर जावेद मियांदाद ने भारत पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को कड़ा एक्शन लेते हुए BCCI को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
जावेद मियांदाद की बौखलाहट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि, “मैं पहले भी यह कहता था और आज भी कह रहा हूं कि अगर वह नहीं आते हैं तो न आएं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हमें हमारा क्रिकेट तो मिल रहा है। यह काम ICC का है अगर वह इसे कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी किसी काम की नहीं है। मैं भारत को कहता हूं कि आके खेलते क्यों नहीं, क्यों भागते हो क्योंकि आपको मुसीबत हो जाती है।” जावेद मियांदाद यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि, “भारत में बहुत क्राउड है और जब भी टीम इंडिया हारती है तो वहां के लोग घरों को आग लगा देते हैं। चाहे वह किसी भी टीम के खिलाफ हारें। मुझे याद है जब हम खेलते थे तो उस दौरान भी मुसीबत हुई है।”