HomeT20 World CupTeam India के कोच को लेकर पूर्व कप्तान ने BCCI को दी...

संबंधित खबरें

Team India के कोच को लेकर पूर्व कप्तान ने BCCI को दी बड़ी सलाह, जानें क्या है मामला?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के नए कोच को लेकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही तलाश जारी कर दी है क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद वर्तमान कोच राहुल द्रविण का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और वह अपना कार्यकाल आगे बड़ाने को विल्कुल भी इच्छुक नही हैं। जिसके चलते भारतीय टीम एक नए कोच की तलाश में है। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने BCCI को बड़ा सुझाव देते हुए एक ट्वीट किया।

कोच को लेकर गांगुली ने बोर्ड को दी बड़ी सलाह

दरअसल, इस समय टीम के कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर का नाम चर्चाओं का विषय बना हुआ है, इसी बीच गांगुली ने एंट्री मारी और बिना किसी को टारगेट करते हुए क्रिकेट बोर्ड को सलाह देते दिखाई दिए। सौरभ ने ट्वीट के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए मैसेज में लिखा, “किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देते हैं। इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें…”

क्या गंभीर के कोच बनने से नाखुश हैं गांगुली?

गांगुली के इस ट्वीट का उद्देश्य आप बखूबी समझ ही गए होंगे क्योंकि भारतीय टीम की जीत में कोच का योगदान भी काफी महत्वपूर्ण होता है वह खिलाड़ियों को नरंतर प्रशिक्षित करते हुए, उन्हें ऐसे माहौल में ढालने का प्रयास होता है कि वह टीम को जीत दिला सकें; हालांकी, इनके इस ट्वीट से कुछ लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि गांगुली गंभीर के कोच बनने की खबरों से नाखुश हैं और वह BCCI को किसी और कोच की तलाश करने का इशारा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय