भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबला खेले हैं। जिसमें से उसे टेस्ट और वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत मिली है, परंतु T20 सीरीज गंवानी पड़ी है। जिसके चलते टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ को आलोचना भी झेलनी पड़ी। परन्तु इस समय भारत की नजरे वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट पर हैं। भारतीय टीम अब इस हार से सीख कर नई शुरुआत करने की फिराक में है। भारत की युवा टीम बुमराह की अगुवाई में इस समय आयरलैंड दौरे पर है, इस दौरे के बाद टीम इंडिया आगामी 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में भाग लेगी।
आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय काफी गंभीर है। यदि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया तो यह वनडे वर्ल्ड कप उनका आखिरी असाइनमेंट होगा। आगामी 19 नवंबर को BCCI के साथ मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो रहा है। इसी दिन वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला जाना है। परंतु उससे पहले राहुल द्रविड़ ने BCCI के सचिव जय शाह के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की है। बताया जा रहा है कि, यह मीटिंग अमेरिका में आयोजित हुए दो टी-20 मुकाबलों से पहले हुई थी। जिसमें आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ और जय शाह के बीच हुई मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली थी। यह मुलाकात उसी होटल में हुई थी। जहां BCCI के सचिव ठहरे हुए थे। द्रविड़ खुद उनके पास जाकर मिले थे। उस दौरान भारतीय टीम मियामी के मैरियट में रुकी थी। दोनों लोगों के बीच यह मीटिंग तब हुई जब जयशाह प्राइवेट विजिट पर अमेरिका आए हुए थे। उस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में जयशाह कैमरे में भी कैद हुए थे।
जयशाह और राहुल द्रविड़ के बीच हुई यह मुलाकात किसी नियमित रूटिंग के तहत नहीं थी, परंतु इसके चलते इसके महत्व को कम नहीं आंका जाना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि, इस मीटिंग के दौरान एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए किसी तरह की जरूरी योजना पर चर्चा जरूर हुई होगी। परंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोचिंग स्टाफ में कोई बढ़ोतरी होगी? या फिर इसी स्टाफ के साथ भारत वर्ल्ड कप खेलने जाएगा। इसको लेकर अभी तक किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु आगामी 24 अगस्त से एशिया कप के लिए तैयारी शिविर का आयोजन हो रहा है, जहां कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।