Homeफीचर्डTeam India को मिला रोहित शर्मा का Replacement, भज्जी ने इस युवा...

संबंधित खबरें

Team India को मिला रोहित शर्मा का Replacement, भज्जी ने इस युवा खिलाड़ी पर लगाया अपना दांव

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो। परंतु उसके 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन एक ऐसी छाप छोड़ी है। जिसे मिटा पाना किसी के बस की बात नहीं है। यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेल कर दर्शकों का दिल जीत लिया। जायसवाल के इस उम्दा प्रदर्शन का हर कोई दीवाना हो गया है।

कई दिग्गज क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल को अब भारतीय टीम में शामिल करने की बात कर चुके हैं।इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने यशस्वी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल T20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं।

हरभजन सिंह का बयान

मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “अगर हम वर्तमान फॉर्म की तुलना करें और अपने आप को युवाओं की तरफ शिफ्ट होते हुए देखना चाहते हैं, तो यशस्वी जयसवाल ढेर सारे खिलाड़ियों से काफी बेहतर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद T20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों की यूनिट तैयार करने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसलिए यशस्वी, रिंकू सिंह,शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलने वाली नई टीम में होने चाहिए।”

वही बात अगर मौजूदा IPL सीजन की करें तो पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। अब पहला एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज करने वाली टीम आगामी 28 मई को होने वाले फाइनल के लिए रवाना हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय