इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मुकाबले में, जहां भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कमी खलती हुई महसूस हुई, तो वहीं टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार दो खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हो चुके हैं और इन दोनो के स्थान पर 3 नए खिलाडियों को एंट्री मिली है।
किन ‘3’ नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री?
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के टीम इंडिया से बाहर जाने के बाद टीम में काफी बड़े बदलाब देखने को मिले हैं, इन दोनो खिलाड़ियों के स्थान पर 3 नए क्रिकेटर की एंट्री हो गई। राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में लिया गया है, जिन्होंने अभी हाल ही में इंग्लैड लायंस के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं रवींद्र जडेजा का स्थान वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
जडेजा और राहुल इस बजह से हुए बाहर
BCCI से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में हैंमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे, जिस कारण ये रन आउट भी हुए और अब ये टीम से बाहर हैं, वहीं केएल राहुल की जांघ में दर्द की शिकायत के चलते इन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा। वैसे देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियो की समस्या ज्याद बड़ी न होने के कारण तीसरे मुकाबले के दौरान इनकी टीम में वापसी की संभावनाएं भी हैं।
ये रहा भारतीय टीम का नया स्क्वॉड
“रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार।