भारत की मेजबानी में इंग्लैंड पांच टेस्ट मौचों की श्रृंखला 25 जनवरी से खेलने जा रहा है, इसके शुरूआती दो मैचों के लिए BCCI ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इसका पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। इसमें चयनित खिलाड़ियों में विराट से शानदार प्रदर्शन के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है।
BCCI से मिली बड़ी अपडेट
आपको बता दें, BCCI ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है, कुछ निजी कारणों के चलते वह पहले दों मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस अपडेट के चलते टीम इंडिया को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अब विराट को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम का हिस्सा बन सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों में कोहली अपना करतब आगे भी दिखा सकते हैं।
विराट अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल पाए पहला टी20 मैच
अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ जो तीन टी20 मैचों की सीरीज हुई थी, विराट उस दौरान भी पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि उन्हें बाद के दोनों मैचों में खेलते हुए देखा गया था। जानकारी के अनुसार, उस समय विराट की बेटी वामिका का जन्मदिन था, जिसके चलते उन्होने पहले मैच से छुट्टी ली थी, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ होनो जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों में विराट का नाम टीम में शामिल था, जिससे उन्होंने छुट्टी मांगी है, लेकिन छुट्टी का अभी तक कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है।
कोहली अगले तीन टेस्ट मैचों में हो सकते हैं शामिल?
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए BCCI ने टीम का ऐलान किया था, जिससे विराट बाहर हुए हैं। अभी सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान होना वाकी है, जिसके लिए अभी लगभग एक हफ्ते का समय है, इस दौरान उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट अगले ऐलान के दौरान टीम का हिस्सा हो सकते हैं।