Homeफीचर्डटीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका , कोहली के बाद...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका , कोहली के बाद एक और विध्वंसक बल्लेबाज टीम से बाहर!

हालिया समय में इंग्लैंड से खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंख्ला के दौरान पहले दो मुकाबलों से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था, विराट को लेकर अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, वह अगले और दो मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं, जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगा। वहीं अब जो टीम इंडिया को लगे एक और बड़े झटके की खबर के मुताबिक अब भारतीय टीम काफी कमजोर पड़ती हुई नजार आ सकती है।

दरअसल, टीम इंडिया के विध्वंसक खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के अगले तीनों मुकाबले में खेलने को लेकर उनपर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है, अभी हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दाबा किया गया है कि श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से पींठ के दर्द से परेशान थे, जिसके चलते उनका इंग्लैंड से अगले मुकाबले खेलना खतरे के घेरे में लग रहा है। अपको बाता दें, अय्यर ने तीसरा मुकाबला खेलने के लिए अपनी प्लेइंग-11 की किट वाइजैग से राजकोट पहुंचा दी थी, वह किट अब वापस मुंबई में अय्यर के निवास स्थान पर भेजे जाने की भी खबरें मिल रही हैं।

आगामी मुकाबलों के लिए गुजरना होगा NCA से

वहीं कुछ सूत्रों के माध्यम से एक और जानकारी सामने आ रही है कि अय्यर को आगे टीम में शामिल होने के लिए पहले NCA अर्थात नेशनल क्रिकेट अकेडमी के परीक्षण से होकर गुजरना पडेगा, क्योंकि पिछले साल अय्यर के पींठ में चोट लगने से इन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी, अय्यर का वही जख्म अब दुबारा से पनपता हुआ नजर आ रहा है। अनुमान के मुताबिक ये मध्यक्रम का बल्लेबाज आगामी महीने से होने जा रहे IPL लीग में वापसी कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय